पिछले 24 घंटों में कोरोना से 380 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 3.43 लाख पार

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 3 लाख 43 हजार के पार पहुँच गया है. पिछले 24 घंटे में 10 हजार 667 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 380 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 43 हजार 91 है, जिसमें 9900 लोगों की जान जा चुकी है.

कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों अभी भी संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 10 हजार के पार पहुँच गया है. यहां अब तक 4128 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 56 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सक्रीय मामलों की संख्या 50 हजार से अधिक है. सोमवार को दिल्ली में अकेले एक दिन में कोरोना से 73 मरीजों की जान गई है, जो वायरस से होने वाली मौतों का एक दिन में अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1647 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार 8 सौ के पार पहुंच गया है, जबकि कुल 14 सौ मरीजों की जान जा चुकी है. कोरोना की सबसे अधिक मार महाराष्ट्र पर पड़ी है. बीते 24 घंटे में 178 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 2786 नए मरीजों की पहचान हुई. अकेले मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 59 हजार के पार पहुँच गया है, जबकि 2 हजार 250 मरीजों की जान जा चुकी है. दिल्ली और मुंबई दुनिया के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों में शामिल हो गए हैं.

सेविंग करना है बहुत जरूरी, इन तरीकों को अपनाकर होगी बचत

इस गोल्ड स्कीम से हर निवेशक को मिल सकता है जबरदस्त मुनाफा

मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को विकसित करने के लिए किया जाने वाला है ये काम

Related News