ब्रिक्स देशों के टॉप 20 विवि में चार भारतीय

नई दिल्ली. क्वाक्वारेली सायमंड्स (क्यूएस) की ओर से बुधवार को जारी रैंकिंग के मुताबिक ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में चार भारतीय संस्थान शामिल हैं. क्यू एस रैंकिंग में ब्रिक्स देशों के 300 विश्वविद्यालयों का आकलन कर उनकी ग्रेडिंग की गई है. क्यूएस की रैंकिंग में आईआईटी बंबाई नौवें स्थान पर है. इसके बाद 10 वें स्थान पर भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएमसी) बेंगलुरु है. सूची में आईआईटी दिल्ली को 15वां और आईआईटी मद्रास को 18वां स्थान मिला है.

ये हैं मानक

अकादमिक प्रतिष्ठा

शिक्षकों की प्रतिष्ठा

पीएचडी छात्र के साथ कर्मचारियों का अनुपात

शिक्षक-छात्र अनुपात

शोधपत्र

देश के टॉप गवर्नमेंट  इंस्टिट्यूट 

आईआईटी बंबई, आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रुड़की, आईआईटी कानपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय और कोलकाता विश्वविद्यालय.

देश के टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी 

बिट्स पिलानी, थापर विश्वविद्यालय, सिंबायसिस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, मणिपाल विश्वविद्यालय, अमृता विश्वविद्यालय, वीआईटी विश्वविद्यालय, कलिंगा विश्वविद्यालय और ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी.

बता दे कि क्यूएस रैंकिंग में शामिल 300 संस्थानों में सबसे अधिक स्थान चीन और भारत को ही मिला है. इस रैंकिंग में रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कम है.

अशोक की पत्‍नी ने कहा, जुर्म कबूलवाने के लिए पुलिस ने किया टॉर्चर

साइबर स्पेस के इंटरनेशनल समारोह का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

दुकानदार ले रहे हैं मनमाने दाम

 

 

 

Related News