अजमेर: राजस्थान के अजमेर-ब्यावर नेशनल हाईवे बाइपास पर सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है. हाईवे पर दो ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग भड़क गई और जिसमे सवार 4 लोग जिंदा जल गए. मरने वाले चारों लोगों में दोनों ट्रकों के ड्राइवर और क्लीनर शामिल हैं. आदर्श नगर के उप निरीक्षक कन्हैया लाल हादसे की जानकारी दी है. Rajasthan | Four people killed as two vehicles caught fire after a collision at National Highway 8 in Ajmer: Sub Inspector of Adarsh Nagar, Kanhaiya Lal pic.twitter.com/OWuCd3F59G — ANI (@ANI) August 17, 2021 घटना के बाद मौके पर लोगों लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल घटनास्थल पर पहुंची. लगभग दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पाया. आदर्श नगर के उप निरीक्षक कन्हैया लाल के मुताबिक, चारों के शव अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की शव गृह में रखवाए गए हैं. ट्रक के नंबरों के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल करने के लिए हाइवे को वन वे किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, उप अधीक्षक मुकेश सोनी, आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगनसिंह पुलिस पुल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. बता दें कि तीन दिन पहले शनिवार की रात जयपुर अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर घरेलू गैस सिलेंडर ले जा रहा एक ट्रक पलट गया था. वाहन पलटने के बाद उसमें आग भड़क गई थी और कई ब्लास्ट हुए थे. पुलिस के मुताबिक, हादसा दातरी पुलिस चौकी के पास हुआ था जब गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक पलट गया और उसमें आग भड़क गई. ख़त्म हुआ इंतज़ार, ICC ने जारी किया T20 वर्ल्ड कप 2021 का शेड्यूल.. भारत-पाक के बीच ओपनिंग मुकाबला पैसेंजर ट्रांसपोर्ट और एयर एंबुलेंस समेत HAL का 'मेड इन इंडिया' विमान इन चीजों में आएगा काम 'रग रग में गंगा' सीजन-2 हुआ शुरू