श्रीनगर : सीमा सुरक्षा बल की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला बोल दिया है। आतंकी हमले में कम से कम चार जवान बुरी तरह से घायल हो गये है और साथ ही खबर मिली है कि हमले में 1 जवान शहीद हो गया है। आतंकी हमला जकूरा के सीआरपीएफ शिविर के पास हुआ। गौरतलब है कि इसके पहले भी आतंकी हमले हो चुके है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने उस वक्त अचानक हमला बोला जब पेट्रोलिंग पार्टी अपनी ड्यूटी कर वापस लौट रही थी। बताया जाता है कि बल के जवानों पर आतंकियों ने गोलियां दागते हुये बम फेंके थे। हालांकि बम फेंकने की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। अधिकारियों के अनुसार हमले का जवाब दिया गया है। मालूम हो कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर 50 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था, इसके बाद से ही पाकिस्तानी आतंकी बौखला गये है और वे मौका देखते ही सुरक्षा बल पर हमला बोलने से चूक नहीं रहे है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, 7 घायल