दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी शानदार पेशकश देते हुए Tucson एसयूवी का 4वील ड्राइव वेरिएंट यानि कि नई एसयूवी कार लांच कर दी है. Tucson एसयूवी 4वील ड्राइव वेरिएंट की भारत में कीमत 25.19 लाख रुपए बताई गयी है. नई एसयूवी कार को केवल आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. यदि आप नयी कार खरीदने की सोच रहे है तो यह आपको पसंद बन सकती है. Tucson एसयूवी का 4वील ड्राइव के इंजन के बारे में बात करे तो इस SUV में 2.0-litre डीजल इंजन दिया गया है जो 185 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन में 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिए जाने के साथ इसमें मैनुअल 4WD लॉक मोड ऑप्शन दिया गया है, जिसके कारण आगे और पीछे के पहियों में टॉर्क 50:50 के अनुपात में बंट जाता है. Tucson एसयूवी में 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है. प्रीमियम एसयूवी में एटीसीसी यानी अडवांस ट्रैक्शन कॉर्नरिंग कंट्रोल सिस्टम दिए जाने के साथ इसमें अन्य कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है. इसे खास तौर पर भारत में त्यौहारी सीजन को देखते हुए लांच किया गया है. महिंद्रा ने सितंबर में बेचीं सबसे ज्यादा स्कॉर्पियो BMW ने भारत में लांच किया मिनी JCW का प्रो वैरिएंट ऐसे Auto-drivers आपको भी मिलते होंगे, जो करते हैं कुछ ऐसे ही बहाने अब भारत में ही बनेगी लीथियम बैटरी, सुजुकी करेगी शुरुआत