बेसुध होकर मां-बाप करते रहे शॉपिंग और बेटा कहीं खो गया, जानिए पूरा मामला

जबलपुर। भेड़ाघाट घूमने आए दंपत्ति का 4 साल का बेटा खो गया। बच्चे के खो जान के तकरीबन 5 घंटे बाद माता-पिता को होश आया की उनका बेटा उनके साथ नहीं है, कही खो गया है। दरअसल माँ को लगता रहा की बेटा अपने पिता के साथ है और पिता सोचते रहे की बेटा अपनी माँ के साथ है। माता-पिता के इस असमंजस के चलते बेटा भेड़ाघाट पर ही रह गया और दंपत्ति रिश्तेदार के घर तक पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक़ निशांत कुमार निवासी बालाघाट गुरुवार को अपने परिवार के साथ 2 अलग-अलग गाड़ियों से भेड़ाघाट घूमने गए थे। घूमने के दौरान पुरे परिवार ने भेड़ाघाट पर रोपवे का आनंद लिया तब तक भी उनका बेटा चानू उसके साथ था, लेकिन कुछ ही समय में परिवार के सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ियों में सवार होकर शॉपिंग करने के लिए निकले उस दौरान चानू वहीं, छूट गया।

शॉपिंग करने के बाद सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे तब उन्हें पता लगा की चानू ना अपनी माँ के साथ है और ना ही अपने पिता के साथ। इसके चलते परिवार के लोग घबरा गए और चानू को ढूंढने लगे। चानू को ढूंढने के दौरान उन्होंने भेड़ाघाट पुलिस से संपर्क साधा और पूरा घटनाकर्म पुलिस को बताया। पुलिस की सहायता से 4 साल का मासूम चानू सकुशल मिल गया।

प्रदेश में मौसम ले रहा बार-बार करवट, जानिए आपके शहर का हाल

कांग्रेस पार्टी पर मुख्यमंत्री शिवराज का पलटवार, राहुल गाँधी पर कसा तंज

भारतीय नाम से जाने जाएंगे नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीते

Related News