नई दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान द्वारा अभिनीत फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए शानदार कमाई की है. फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर 40वें दिन भी बरक़रार है. सबसे खास बात तो यह है कि तान्हाजी के बाद रिलीज हुई कई फिल्में इसे टक्कर देने में विफल रहीं. इसके प्रारंभिक आंकड़ों के मद्देनज़र यह कहा जा सकता है कि अजय देवगन की मूवी ने बीते मंगलवार लगभग 70 लाख रुपये की कमाई की होगी. इस लिहाज से फिल्म 40 दिनों में ही 273.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक सूचना अभी नहीं मिली है. अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तान्हाजी' ने फरवरी महीने में भी शानदार प्रदर्शन किया है. 'तान्हाजी' ने अपने बाद रिलीज हुई 'पंगा', 'लव आजकल' और 'मलंग' जैसी फिल्मों को भी कलेक्शन के मामले में कड़ी टक्कर दी है. इसके साथ ही बेहतरीन कमाई और जोरदार प्रदर्शन के जरिए 'तान्हाजी' साल की पहली सबसे बड़ी फिल्म के रूप में उभरी है. इसके साथ ही यह विश्व स्तर पर भी सबसे अधिक कमाई करते हुए बॉलीवुड की चौथी बड़ी फिल्म बन चुकी है. इससे अलग फिल्म का महाराष्ट्र में अलग ही जादू देखने को मिला है. मिस्टर इंडिया 2 में मोगैंबो बनेंगे शाहरुख खान, मूवी में रणवीर सिंह भी आ सकते हैं नजर Love Aaj Kal Box Office : कार्तिक-सारा की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, यह रहा कलेक्शन Tejas First Look: कंगना रनौत की फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट, 2021 में होगी रिलीज