Corona Live: 3 लाख के करीब पहुंची मृतकों की संख्या, ४१ लाख से अधिक संक्रमित

वाशिंगटन: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है. रविवार तक दुनियाभर में लगभग 41 लाख 52 हजार लोग इसकी चपेट में आ गए हैं, जबकि इस वायरस से लगभग 2 लाख 82 हजार मौतें हो चुकी हैं. कोरोना आंकड़ों को बताने वाली Worldometers वेबसाइट के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 41,52,870 पहुंच गई है, जबकि 2,82,660 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

जहां रविवार को कोरोना वायरस के 54,590 नए मामले सामने आए, वहीं इससे स्वस्थ होने वाले मरीजों के आंकड़े भी बढ़कर 14.65 लाख हुए हैं. रूस में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 11,000 मामले दर्ज किए गए हैं. रूस इस हफ्ते दुनियाभर में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित रहने वाला देश रहा. रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या  2,09,680 पहुंच गई है. यह 2,00,000 केसों को पार करने वाला अब पांचवा मुल्क बन गया है.

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) कोरोना वायरस से दुनियाभर में सबसे अधिक प्रभावित रहने वाला देश रहा है. US में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,225 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में कुल मरीजों की संख्या 13,53,530 पहुंच गई है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका के बाद स्पेन का नाम आता है. स्पेन में कोरोना के कुल 2,64,660 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि रविवार को स्पेन में 1,880 मामले दर्ज किए गए.

यदि नहीं थमा कोरोना का कहर तो बढ़ सकता है लॉकडाउन का समय

शोधकर्ताओं ने किया दावा- ठीक हो चुके लोगों को संक्रमितों से खतरा नहीं

सूडान में आदिवासियों के बीच घमासान, कई लोगों ने गवाई अपनी जान

 

Related News