अमृतसर: पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी के कारण सारे स्कूल बंद कर दिए हैं, किन्तु राज्य की राजधानी से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर बनूड़ के समीप गांव तंगोरी में एक बोर्डिंग स्कूल नियमों को ताक पर रखकर चल रहा था। जब प्रशासन को इस संबंध में पता चला तो संस्थान में चेकिंग की गई। इसके साथ ही मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और स्टाफ की कोरोना जांच करवाई गई। इस दौरान 42 बच्चे और तीन स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। जबकि बाकी सभी को घर भेज कर स्कूल को सील कर दिया गया है। स्कूल के निदेशक पर कोविड गाइड लाइन तोड़ने के तहत मामला दर्ज किया गया है।डीसी गिरीश दियालन ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि तंगोरी के पास स्थित बोर्डिंग स्कूल करियर प्वाइंट गुरुकुल नियमों का उल्लंघन कर चल रहा है। यहां पर सात से 12 वर्ष तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। मामला ध्यान में आते ही प्रशासन की ओर से सेहत, पुलिस व प्रशासन की जांच टीम गठित की गई। टीम पूरी तैयारी के साथ स्कूल पहुंची। वहां देखा कि स्कूल खुला था। इसके बाद सारे बच्चों व टीचरों के कोरोना जांच करवाई गई। करीब सात घंटे के अंदर यह सारी मुहिम पूरी की गई। जापान मई में करेगा मध्य टोक्यो में बड़े पैमाने पर टीकाकरण केंद्र की शुरूआत केंद्र से सुप्रीम कोर्ट का सवाल, कहा- वैक्सीन के दाम पर क्या कर रही सरकार शिवराज सरकार ने दिया 45 लाख कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर