इंदौर/ब्यूरो: शहर में कई दिनों से बारिश ने विराम ले रखा था लेकिन आज दोपहर में फिर झमाझम बारिश के साथ बदलो ने आगमन किया आपको बता दे की बारिश के चलते गत वर्ष इस अवधि में जिले में 325 मिलीमीटर (लगभग 13 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी। महू क्षेत्र में 448 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 409.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 516.3 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 351 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष आज दिनांक तक हुई वर्षा की तुलना में 115.1 मिलीमीटर (साढ़े 4 इंच) से अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 440.1 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 17 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 325 मिलीमीटर (लगभग 13 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 475.6 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 448 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 409.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 516.3 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 351 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 272.2 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 260.3 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 354 मिलीमीटर, देपालपुर में 329.8 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 408.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। यूपी सरकार ने अयोध्या में सड़क के काम के लिए 797 करोड़ रुपये मंजूर किए कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया सड़क हादसों पर नितिन गडकरी ने दे डाला ऐसा बयान, सुनकर लोग कर रहे तारीफ