UPSC : संघ लोक सेवा आयोग ने Engineering services Examination - (2017) के बहुत से पदों पर भर्ती लिए वैकेंसी निकाली है .आयोग ने एक विज्ञापन के माध्यम से भर्ती सम्बन्धी समस्त जानकारी को प्रस्तुत किया है. इक्छुक उम्मीदवार विज्ञापन से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ही आवेदन करें.इस भर्ती के लिए दी गई निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन करें. इसके पश्चात् आपका आवेदन मान्य नहीं होगा . शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. पदों का विवरण कुछ इस तरह से - रिक्त पदों की संख्या - 440 पद परीक्षा का नाम - Engineering services Examination - 2017 आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 26-10-2016 को शाम 06:00 PM तक प्रारंभिक / स्टेज-I एग्जामिनेशन की तिथि - 08-01-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 21-30 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है . अधिक जानकारी के लिए - http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/ESE_2017_English_Notice.pdf आवेदन करने के लिए - https://www.upsconline.nic.in/mainmenu2.php भर्ती सम्बन्धी अन्य जानकारी - एयर इंडिया में कस्टमर सर्विस एजेंट पदों पर होगी भर्ती बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में 1033 पदों पर होगी भर्ती