भोपाल में कोरोना ने ढूंढा अपना नया घर, 11 मामले आए सामने

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. शहर में हर दिन नए-नए क्षेत्रों में मरीज मिल रहे है. शनिवार को शहर के सबसे संकीर्ण क्षेत्र का काजीकैंप में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया. यहां दो नए पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है. इस क्षेत्र में बड़े वाहन भी नहीं जा पाते हैं, ऐसे में कोरोना के संक्रमण यहां तेजी से फैल सकता है. इसके अलावा, दूसरा बड़ा हॉट स्पॉट बाणगंगा क्षेत्र बनता जा रहा है. यहां शनिवार को 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

दरअसल, इससे पहले शुक्रवार को यहां 6 संक्रमित मरीज मिले थे. तीसरा नया हॉट स्पॉट ईदगाह हिल्स भी बन रहा है. यहां शनिवार को नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा ऐशबाग में 8, कोहेफिजा के 5 नए पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, हनुमानगढ़ में 2, कमला नगर में 2 और टोलाजमालपुरा में 6 पॉजिटिव मिले है. इस तरह कुल 45 नए पॉजिटिव मिले है. इन्हें मिलाकर शहर में संक्रमितों की संख्या 1579 हो गई है. वहीं यहां 509 एक्टिव केस शेष हैं. इधर, हमीदिया और होम्योपैथी कॉलेज से 39 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है. अब तक 1014 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है.

बता दें की काजीकैंप में संक्रमित पाए गए 33 वर्षीय युवक ने बताया कि उनके पिता जल संसाधन विभाग से रिटायर हैं. वे हमेशा घर में रहते थे, लेकिन रमजान के दौरान वे सब्जी और फल खरीदने घर के बाहर गए हुए  थे. वहीं, सब्जी के ठेले घर के बाहर भी आते थे. इनसे ही उन्हें संक्रमण होने की आशंका जताई जा रही है. इस बारें में उन्होंने बताया कि उनके परिवार में सात सदस्य है. सभी के सैंपल ले लिए गए हैं.

सीएम योगी का बड़ा फैसला, 1.80 करोड़ बच्चों को मिलेगा मिड-डे अनाज, अभिभावकों के खाते में आएगा पैसा

मध्य प्रदेश में 15 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

किसानों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बनाएगी खुद की फसल बीमा कंपनी

Related News