मालेगांव में 'खाकी' को शिकार बना रहा कोरोना, अब तक 47 पुलिसकर्मी संक्रमित

मुंबई: महाराष्ट्र के मालेगांव में पांच और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मालेगांव में आज कोरोना के 16 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें पांच पुलिसवाले शामिल हैं. मालेगांव में अब कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या 47 हो गई है. वहीं मालेगांव में कोरोना के पॉजिटिव कुल मरीजों की तादाद 274 हो गई है. 

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन 2.0 समाप्त होने में अब केवल 2 दिन का वक़्त बचा है. किन्तु कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. देश में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 35 हजार 43 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 1993 नए केस सामने आए हैं जबकि 73 लोगों की जान गई है. देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की तादाद 1147 हो गई है. 

देश में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की तादाद बढ़कर 8889 हो गई है. रिकवरी रेट 25.36% है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़कर 9915 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 583 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की तादाद अब 432 पहुंच गई है.

गोल्ड लोन की मांग में हुआ इजाफा, जानें क्यों

90 प्रतिशत तक सस्ती मिलेंगी दवाएं, बस करें इस शासकीय एप का इस्तेमाल

लॉकडाउन में आम आदमी को मिली बड़ी राहत, गैस सिलेंडर के दामों में आई भारी गिरावट

Related News