रुड़की नवोदय विद्यालय की 49 बीमार छात्राएं अस्पताल में भर्ती

रुड़की : लंढौरा के शिकारपुर स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की 49 छात्राओं की तबीयत अचानक खराब होने पर हास्टल प्रशासन द्वारा उन्हें सुबह सिविल अस्पताल में भर्ती कराने का मामला सामने आया है. फ़ूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि लंढौरा के शिकारपुर स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में आज सुबह 49 छात्राओं की तबियत खराब हो गई. होस्टल प्रशासन ने सभी छात्राओं को उलटी, घबराहट और पेट-दर्द की शिकायत होने पर उन्हें सुबह करीब पांच बजे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेस इंचार्ज कविता पंवार भी बीमार हो गई.

पीड़ितों ने बताया कि रविवार रात में होस्टल के मेस में उन्हें खाने में लौकी चने की दाल, लौकी की सब्जी, रोटी, चावल और सलाद दिया गया था. इसके बाद से सभी तबीयत बिगड़ गई. फिलहाल सभी छात्राओं को अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार दिया जा रहा है. छात्राओं को फूडपॉइजनिंग की आशंका बताई जा रही है.

शिविर के दौरान फूड पाॅइनिंग से कैडेट की गई जान

Related News