इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें है जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.इस तरह की तमाम बातें सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 04 मई से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातों से आपको अवगत कराएंगे. 04 मई की महत्वपूर्ण घटनाएँ... 1896 -लंदन डेली मेल का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ। 1924- पेरिस में आठवें ओलिम्पिक खेलों की शुरूआत हुई। 1945 -जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया। 1980- कोल माइंस डे की घोषणा हुई। 1931 - अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा तुर्की के राष्ट्रपति बने। 1945 - जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया। 1959 - पहला ग्रेमी अवॉर्ड्स आयोजित हुआ। 1994 - मिस्र की राजधानी काहिरा में इजरायल एवं फिलीस्तीन के बीच फिलीस्तीन की स्वायत्ता से संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर। 2003 - मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 35.30 सेकेण्ड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया। 2008 - सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी 'सेल' ने भारतीय इस्पात गठबंधन से अपने को अलग किया। 3 मई : आज ही के दिन प्रदर्शित हुई थी पहली भारतीय फीचर फिल्म 'हरिश्चंद्र' 02 मई : जानिए क्या कहता है आज का इतिहास इतिहास में आज : विश्वभर में मनाया जा रहा है 'मजदूर दिवस'