ईरान में 5.1 तीव्रता का भूकंप, 21 लोग घायल

तेहरान: ईरान के पश्चिमी प्रांत करमनशाह के सार पोल जहाब में शनिवार को आए भूकंप में कम से 21 लोग घायल हो गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. ईरान के भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र आठ किलोमीटर की गहराई में 34.458 डिग्री उत्तरी आक्षांश और 454.791 डिग्री पूर्वी देशातंर में था. रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि सार पोल जहाब और उपनगरीय कस्बों में पहुंची टीमों ने बताया कि भूकंप में कोई हताहत नहीं हुआ है.

तेहरान के पश्चिम में स्थित अलबुर्ज़ प्रांत के संकट संचालन केन्द्र के प्रबंधक महदी महरवर ने कहा कि भूकंप के झटके महसूस होते ही अलबुर्ज़ प्रांत के संकट संचालन केन्द्र की राहत टीम को निर्देश दिये जा चुके है. वही उन्होंने यह भी कहा कि इतनी तीव्रता वाले भूकंप से विशेष नुक़सान का ख़तरा नहीं है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नवम्बर में पश्चिमी ईरान में 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसमें 600 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और नौ हजार से अधिक लोग घायल हुए थे.

खुलासा: 90 फीसदी रोहिंग्या शरणार्थी कुपोषित

हाफिज ने पाक रक्षा मंत्री को भेजा मानहानि नोटिस

सऊदी से SMS के जरिए पत्नी को दिया तीन तलाक

 

 

Related News