कश्मीर: घाटी में लगातार मौसम की खराबी की वजह से जहा भारतीय सेना के जवानों सहित आम लोगों को विभिन्न मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है. वही हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास माछिल सेक्टर में सेना के पांच जवान बर्फ के निचे फँस गए है. जिनको सुरक्षित निकालने के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है. सेना के जवान बर्फीला मार्ग धँसने के कारण उसके निचे दब गए है. जवानों की संख्या पांच बताई गयी है. इसके बारे में अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज सुबह माछिल में सेना की चौकी की ओर जाने वाला एक बर्फीला मार्ग धंस गया. जिसकी वजह से पांच जवान अंदर ही फंस गए है. सुचना मिलते ही सैनिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में हिमस्खलन और हिमपात से जुड़ी कई घटनाये हुई है, जिसमे अब तक 15 जवानों सहित 21 लोग मारे गए है. बर्फ़बारी और हिमस्खलन से घाटी में अभी भी हालात गंभीर बनी हुई है. जिसमे 15 जवान शहीद हो गए है. वही मौसम को लेकर चेतावनी भी जारी की गयी है. दिल्ली में मिली मोर्टार शेल, NSG को बुलाया बर्फ में बनी रखवालोें की समाधि, हिमस्खलन से 15 जवान शहीद सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल 19 जवानों को दिया गया बहादुरी का मेडल