सर्बिया के कैफे में गोलीबारी, आरोपी की पत्नी सहित 5 की मौत

सर्बिया : उत्तरी सर्बिया के एक कैफे में बीती रात एक व्यक्ति द्वारा की गई अंधाधुन गोलीबारी में उसकी पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई. अचानक हुए इस हमले में 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए. फ़िलहाल हमले का कारण तो सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना ईर्ष्या की वजह हुई है.

खबर के अनुसार आरोपी हथियार लेकर कैफे में घुसा ऑटोमैटिक राइफल से सामने बैठी पत्नी और एक महिला पर गोलीबारी कर दी. उसके बाद उसने कैफे में अन्य नागरिकों पर गोलीबारी जारी रखी. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

हमलावर ने मौके से भाग जाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे रोककर गिरफ्तार कर लिया. इस हमले के बाद गृहमंत्री नेबोसा स्टेफैनोविक मौके पर पहुंचे और कहा कि हथियार गैरकानूनी था और हत्या का मकसद ईर्ष्या माना जा रहा है. सर्बिया में पिछले कुछ सालों में भीड़ पर गोलीबारी की यह तीसरी घटना है.

Related News