आज के इतिहास की कुछ ऐसी बातें हम आपको याद दिलाते है ,हमें पता ही नहीं की आज के दिन क्या हुआ,बहुत सी ऐसी घटित-घटनाएं,जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व, उत्सव से जुडी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है, 5 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. 1989 - ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्लाह रोहेल्लाह खुमैनी का देहांत. 2001 - शाही हत्याकांड जांच आयोग के एक सदस्य माधवन के इस्तीफ़ से नेपाल में शाही परिवार की जांच का कार्य अवरुद्ध. 2002 - भारत की सीमा पर साझा गश्त के प्रस्ताव को पाकिस्तान ने खारिज किया. 2005 - ताइवान ने अपनी पहली क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. 2008 - इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती घोटाले की जाँच सीबीआई से कराने का भारत सरकार को निर्देश दिया. एलेन परेरा ने बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार सम्भाला. अमेरिका ने भारत व चीन को निगरानी सूची में डाला. 5 जून को जन्मे व्यक्ति 1972 - योगी आदित्यनाथ - उत्तर प्रदेश राज्य के 21वें मुख्यमंत्री हैं. 1961 - रमेश कृष्णन - भारत के प्रसिद्ध टेनिस प्रशिक्षक और पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं. 1901 - गोविंद शंकर कुरुप (ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मलयाली भाषा के एक प्रसिद्ध साहित्यकार) 5 जून को हुए निधन 1942 - मास्टर मदन - प्रतिभाशाली ग़ज़ल और गीत गायक 5 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव विश्व पर्यावरण दिवस समग्र क्रान्ति दिवस 1 जून के इतिहास में जानिए-अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस 31 मई का इतिहास -विश्व धूम्रपान निषेध दिवस 27 मई के इतिहास में जानिए कुछ खास जानिए आखिर क्या कहता है 2 जून का इतिहास जानिए आखिर क्या कहता है आज 4 जून का इतिहास