प्रवासियों से खचाखच भरी नाव पलटी भूमध्य सागर में

रोम : इटली के पास भूमध्य सागर में एक नाव पलट गई है। यह नाव प्रवासियों से खचाखच भरी हुई थी। यह पूरा खौफनाक मंजर कैमरे की जद में आ गया। सवार लोगों में से 5 की मौत हो चुकी है और अन्य 562 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि लोगों को पास ही एक बचाव नौका दिखी। जिसे देखते ही लोग नाव की एक ओर दौड़ पड़े, जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया। जान बचाने के लिए लोग या तो नाव को पकड़े रहे या फिर समंदर में कूद पड़े।

इटली के बेटिका पेट्रोलिंग नाव ने लोगों की जान बचाने के लिए लाइफ़ जैकेट और हवा से भरी नावें समंदर में फेंकी। बेटिका पेट्रोलिंग नाव के कप्तान फ्रांसिस्को लवाज्जा ने बताया कि उन्होने लोगों से शांत रहने और एक ही स्थान पर खड़े रहने की गुजारिश की और उन्हें हिलने-डुलने से मना किया, क्यों कि भीड़ अधिक होने के कारण नाव पर अतिरिक्त बोझ था।

लवाज़्ज़ा ने बताया कि डर तो डर होता है, लोग डरे हुए थे और वे हमारी बात नहीं सुन रहे थे। पर नाव तो बस डूबती ही जा रही थी।

Related News