ब्राजील के बेलुची पर लगा 5 माह का प्रतिबंध

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के टेनिस खिलाड़ी थोमाज बेलुची पर डोपिंग टेस्ट में असफल होने के कारण पांच माह का प्रतिबंध लगा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) से मिली जानकारी में पता चला है कि पिछले साल जुलाई में स्वीडन ओपन के दौरान 30 वर्षीय बेलुची को प्रतिबंधित दवा हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड के सेवन का दोषी पाया गया। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ  ने ट्वीट कर कहा, ''टेनिस एंटी डोपिंग प्रोग्राम के तहत एक निर्णय जारी किया गया है जिसमें थमोज़ बेलुची ने अनुच्छेद 2.1 के तहत एक विरोधी डोपिंग नियम का उल्लंघन किया है.''

जानकारी में बता गया है कि बेलुची पूरी तरह से इस मामले में दोषी नहीं है, क्योंकि परिणाम के तहत विटामिन के सेवन के कारण उनके टेस्ट में इस दवा के कण पाए गए हैं। इस प्रतिबंध को अगस्त से लागू किया गया है और इसका साफ मतलब यह है कि 112वीं विश्व वरीयता प्राप्त बेलुची एक फरवरी को टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगे। बेलुची 2010 में अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग 21वें स्थान पर पहुंचे थे। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैंने इसके बारे में सोचा भी नहीं था कि एक फार्मेसी की ओर से बनाई गई मल्टीविटामिन की दवा में इस प्रकार का पदार्थ मौजूद हो सकता है। मैं अब इसका ध्यान रखूंगा और नियमों का सम्मान करूंगा।"

हांगकांग के क्लब कित्ची एससी से जुड़े डिएगो

साउथ अफ्रीका में खिलाड़ियों के नहाने पर पाबन्दी

सलाह बने 2017 के सर्वश्रेष्ठ अफ्रीकी फुटबॉल खिलाड़ी

 

Related News