आपने ये तो देखा ही है कि कोई भी अपराध करते है तो उसे सजा मिलती है। सजा चाहे जैसी भी हो लेकिन एक मुजरिम के लिए वो खौफनाक ही होती है। और जब बात करे सजा ए मौत की ,तो वो भी बहुत भयानक होती है। हर देश में अपना अपना कानून है ,हमारे देश में भी है कई कानून जिनका उल्लघन करने पर सजा दी जाती है। ऐसे ही अमेरिका में भी है कई कानून जिनके नहीं मानने पर सजा ए मौत दी जाती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे पांच अपराधों के बारे में जिन्हें करने पर मौत की सजा दी जाती है। * आप अमेरिका में किसी को टार्चर नही कर सकते। यहाँ इसे बड़ी ही गंभीरता से लिया जाता है। इसके बदले आपको मौत की सजा दी जाती है। * अगर आप किसी भी बस स्टॉप के आसपास बम रखते पकडे गए तो आपको इसके लिए भी मौत की सजा मिल सकती है। * अमेरिका के दो स्टेट्स जॉर्जिया और मिसौरी में प्लेन हाइजैक करने पर मौत की सजा दी जाती है। * यहाँ आपको सिर्फ शक के आधार पर ही मौत की सजा मिल सकती है। * अगर अपने जज या गवाह के मर्डर की प्लानिंग भी की और इसकी खबर अगर पुलिस को चल गयी तो आपकों मौत की सजा दी जाएगी। इन तस्वीरों को देखकर आप हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट इन फोटोज की कलाकारी को देख आपको भी आ जाएगी हँसी अब अपंग बच्चों को लगेंगे Superhero के हाथ