5 बार के भाजपा MLA अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला विधानसभा सीट से पांचवी बार MLA चुने गए अरविंद गिरी के निधन की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद गिरी लखनऊ में एक मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आ गया। सिधौली के पास पहुंचे भाजपा MLA अरविंद गिरी को चलती गाड़ी में दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उन्हें ताबड़तोड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विधायक अरविंद गिरी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अरविन्द गिरि जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति! ' 

 

Koo App

Koo App

वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अरविन्द गिरी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'विधानसभा गोला,लखीमपुर खीरी के कर्मठ व जनप्रिय विधायक श्री अरविंद गिरि जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना से स्तब्ध व दुःखी हूँ। आपका जाना हम सभी की अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'

PAK के झांसे में AAP भी आ गई, अर्शदीप के परिजनों से मिलने पहुंचे चड्ढा और हरभजन, कही ये बात

LG विनय सक्सेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर फंसी AAP, मिला लीगल नोटिस, देना होगा जवाब

'हम सीना ठोंककर राजनीति करते हैं, बंद कमरों में नहीं..', उद्धव के गढ़ में गरजे अमित शाह

Related News