कार का माइलेज बढ़ाने के 5 बेहतरीन टिप्स

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम की वजह से हर कोईं चाह्ता है की उसकी कार अच्छा माइलेज दे. लेकिन फिर भी लोगो को वैसा माइलेज मिल नहीं पाता है. यहाँ पर हम कार का माइलेज बढ़ाने के कुछ टिप्स दे रहे है-

कॉन्स्टेंट स्पीड-

जब तक जरुरी नहीं है कार की स्पीड बहुत काम या बहुत ज्यादा न करे. एक रफ़्तार पर ही चलने से इंजन स्मूथ चलता है जिससे ईंधन की खपत भी कम होती है.

अचानक एक्सेलरेशन-

अक्सर ड्राइविंग के दौरान कुछ लोग यह गलती करते है. खाली रोड देखते ही अचानक एक्सिलरेट करते है. जिससे इंजन पर लोड पड़ता है. डायरेक्ट 40 से 80 पर ना जाये इससे गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है.

एयर प्रेशर-

आपकी कार का एयर प्रेशर हमेशा चेक करवाते रहे क्योकि इससे माइलेज पर फर्क पड़ता है.

अचानक ब्रेक-

आपातकाल की स्थिति में अचानक जरूर ब्रेक लगाए जाते है लेकिन अगर कोई आपात स्थिति नहीं है तो अचानक ब्रेक नहीं लगाए. इससे इंजन पर प्रेशर पड़ता है. जिससे माइलेज पर बहुत फर्क पड़ता है.

रेगुलर सर्विस-

वाहन की नियमित सर्विस में ढील नहीं देना चाहिए इससे माइलेज ख़राब हो जाता है इसलिए सही समय पर सर्विस करवाते रहे.

ये छोटे-छटे टिप्स अपनाकर आप भी अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते है.

कार बेचते समय हर डीलर ये 6 बातें आपसे छुपा लेते है

कार सेफ्टी की इन मुख्य बातों के बारे में आप बिलकुल भी नहीं जानते होंगे

ये है देश की छः सुपर फ्लॉप कारें 3 साल में ही हो गई थी बंद

 

Related News