माघ मेले के पहले स्नान में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

इलाहाबाद : संगम नगरी प्रयाग में माघ मेला आज से आरम्भ हो गया.इसका पहला स्नान आज है, उम्मीद के मुताबिक आस्था की डुबकी के लिए 50 लाख श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि माघ मेले के स्नान के लिए शुभ मुहूर्त में बुधवार शाम 7 बजे से ही शुरू हो गया था इसलिए करीब 2 लाख लोग कल ही स्नान कर चुके है, लेकिन अधिकारिक तौर पर पहला स्नान आज सुबह से शुरू हो गया है.आज से एक माह तक चलने वाला कल्पवास भी शुरू हो गया है.

बता दें कि स्नानार्थियों की सुविधा के लिए इस बार 17 घाट बनाए गए हैं.श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसलिए माघ मेले में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था भी की गई है.ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.बड़ी संख्या में सफाई कर्मी लगाए गए हैं.इसके अलावा शहर से नदियों में गिरने वाले सभी नालों का बायोलॉजिकल ट्रीटमेंट किया जा रहा है. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद 'हर-हर गंगे' के उद्घोष के साथ श्रद्धालु संगम तट समेत अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

गंगा में बहाये करोड़ों के नोट 

गंगाजी करती है शिव का अभिषेक

Related News