नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनज़र बनाए गए पीएम केअर्स फंड से 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. मंगलवार को सरकार के द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि इन 2000 करोड़ रुपये से 50 हजार मेड इन इंडिया वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे, जिनका उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में होगा. पीएम केअर्स की तरफ से इसके अलावा 1000 करोड़ रुपये प्रवासी मज़दूरों के लिए भी जारी किए गए हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में इन 50 हजार वेंटिलेटर्स को केंद्र शासित प्रदेश और राज्य सरकारों के सरकारी अस्पतालों को दिया जाएगा, जहां पर कोरोना वायरस मरीज़ों का उपचार चल रहा है. PMO की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इनमें से 30 हजार वेंटिलेटर का निर्माण भारत इलेक्ट्रोनिक्स करेगा. जबकि बाकी 20 हजार वेंटिलेटर्स को एग्वा हेल्थकेअर्स, AMTZ बेसिक सहित अन्य देशी कंपनियां बनाएंगी. इन 50 हजार में से अबतक 2923 वेंटिलेटर का निर्माण कर लिया गया है, जिसमें से 1340 को राज्यों को दिया भी जा चुका है. अभी तक महाराष्ट्र को 275, दिल्ली को 275, गुजरात को 175, बिहार को 100, कर्नाटक को 90 और राजस्थान को 75 वेंटिलेटर प्रदान किए जा चुके हैं, जून के आखिर तक और 14 हजार वेंटिलेटर प्रदेश को दिए जाएंगे. आपको बता दें कि पीएम केअर्स को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी सहित विपक्ष की तरफ से सवाल खड़े किए गए हैं. विपक्ष इसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग करता रहा है, जबकि इसके माध्यम से पैसा गरीबों को देने की बात कर रहा है. आतंकीयों का सेना ने जंगल में किया पीछा, हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से की तलाशी कोरोना की चपेट में आए पुजारी, मंदिर को किया गया सील इस रेलवे म्यूजियम में मिलेगा खाने का लूप्त उठाने का मौका