500 और 1000 के नोट बंद, बिना घबराए उठाए ये अहम कदम

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही मे एक बडा एलान करते हुए बताया है कि आधी रात से देशभर में 500 और 1000 के सभी नोटो का चलन बंद हो जाएगा. लेकिन इसके साथ ही आमजन को अपने पास रखे 500 और 1000 के नोट बैंको को वापस लौटाने का भी उचित समय दिया गया है.

बैंको को नोट वापस करने के लिए लोगो को 50 दिन का समय दिया गया है. इसलिए अगर आपके पास भी ऐसे नोट है तो अधिक चिंतित होने की जरुरत नही है. इसके लिए आपको केवल धैर्य रखना है और साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखना है. * 10 से 24 नवंबर 2016 तक 4000 रुपए तक के 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने का काम किया जाएगा.

* साथ ही 25 नवंबर के बाद इस सीमा को बढाकर अधिक कर दिया जाएगा. * चेक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेनदेन को लेकर कोई बदलाव नही किया गया है. * इसके अलावा 11 नवंबर तक रेल, हवाई और सरकारी बसों के टिकट खरीदने का काम किया जा सकेगा.

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 500 और 1000 के नोट आज रात से बंद

अगर आपके पास है 500 और 1000 के नोट तो सबसे पहले ये करे....

मोदी की नोट नीति से ट्रंप और हिलेरी की वोट नीति को भूले लोग

यहाँ जमा करे 1000 और 500 का नोट, तभी बचेंगे आपके पैसे

Related News