पिछले 18 दिनों से नोटबंदी के बाद देश भर में हलचल है. नोटबंदी के बाद लागु किये गए 500 के नए नोट में कई प्रिंटिंग मिस्टेक्स सामने आयी है. जिस वजह से असली नकली की पहचान करना मुश्किल हो सकता है. RBI द्वारा भी 500 के नए नोट को छपने में हुई गलतियों को स्वीकार किया गया है. हम आपको 500 के नए नोट की कुछ प्रिंटिंग मिस्टेक्स बताने जा रहे है. - 500 के नए नोट का कलर एक सामान नहीं है. कई नोयतो का बोलो हल्का है वही कई नोटों का कलर गधा है. - 500 के नए नार पर RBI के नाम में भी गड़बड़ी नज़र आयी है. प्रिंटिंग मिस्टेक्स की वजह से RBI का नाम साफ़ नज़र नहीं आ रही है. - इसके अलावा नए नोट पर गाँधी जी की परछाई भी सही तरह से प्रिंट नहीं हुई है. - नोट पर अशोक स्तंभ के साइज में भी अंतर देखा गया है. कई नोटों पर यह साइज बढ़ और चोट नज़र आ रहा है. - सीरियल नंबर की साइज और साफ़ प्रिंटिंग में भी मिस्टेक्स नज़र आयी है. यह सीरियल नंबर बायीं तरफ छोटे से दाहिने ओर बड़ा होता जाता है, जबकि कई नोटों में इस नज़र नहीं आ रहा है. - नोट पर लगे सिल्वर तार की पोजीशन में भी खास फर्क देखा गया है. - इसके अलावा कई इलाको में नोटों के साइज भी एक सामान नहीं होने की शिकायत आयी है. गुरुग्राम में रहने वाले रेहन शाह के दोनों नोट में किनारों का साइज अलग अलग था. रिज़र्व बैंक ने इन प्रिंटिंग मिस्टेक्स को स्वीकार है. उनका कहना है की जल्दबाजी में की गयी प्रिंटिंग की वजह से इस तरह की मिस्टेक्स सामने आयी है. फिर बाजार में आ सकती है नकली करेंसी 21 हजार करोड़ ने उड़ाई पीएम की नींद!