नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल अब तक 2,300 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं. इन हादसों में 505 लोगों की मौत हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले पांच महीनों में इन हादसों में 495 मेजर, 1762 साधारण और 43 गैर-चोट वाले हादसे हैं, जबकि इन हादसों में 2,152 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में सर्वाधिक 222 हादसे हुए हैं. इसके बाद दक्षिण-पश्चिम में 192, बाहरी उत्तर में 191 और पश्चिमी जिले में 186 हादसे दर्ज किए गए हैं. जिलेवार जारी आंकड़ों के अनुसार, इन सड़क हादसों के चलते सर्वाधिक 56 मौतें बाहरी उत्तर जिले में हुई हैं. इसके बाद उत्तर पश्चिम जिले में 50 लोगों की मौते, दक्षिण पश्चिम में 46 लोगों की मौत और पश्चिमी जिले में 45 लोगों की मौत दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, सड़क हादसों में सबसे कम मौतें शाहदरा में हुईं हैं. शाहदरा में पांच महीने में हादसों में 16 लोगों की जान गई. इसके बाद रोहिणी में 19 और दक्षिण जिलों में 21 लोगों की मौत हुई. आंकड़ों के अनुसार, सबसे कम 75 हादसे नई दिल्ली जिले में हुए हैं. इसके बाद 77 शाहदरा और 100 हादसे रोहिणी जिले में हुए हैं. जबकि इन हादसों में दक्षिण-पूर्व जिले में सर्वाधिक 211 लोग जख्मी हुए हैं और सबसे कम 63 लोग शाहदरा में घायल हुए. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 2021 में 1,206 बड़े सड़क हादसे हुए था, जिनमें 1239 लोगों की जान गई थी. पुलिस ने बताया कि 2020 की तुलना में 2021 में बड़े हादसों में 3.6 फीसद का इजाफा हुआ है. 2020 में इन हादसों में 1,163 लोगों की जान चली गई थी. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा अमृतसर: स्वर्ण मंदिर के बाहर लगे 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे, ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर बवाल जहरीली हो रहीं देश की नदियाँ, 117 नदियों में मिली विषाक्त धातुएं