उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में फायरमैन के पदों पर सीधी भर्तियां होने जा रही हैं. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... पद का नाम... फायरमैन कुल पद -1679 नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... उम्मीदवार ने अपनी उम्र 1-07-2018 को 18 वर्ष पूर्ण कर लिए हों और 22 वर्ष की उम्र प्राप्त न की हों. नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... किसी भी बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो. पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की संवीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं चयन और अंतिम योग्यता सूची के चरणों के अनुसार होगा. सैलरी- मैट्रिक्स लेबल 3, रू. 21,700- 61,900 है. आवेदन शुल्क... सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 400 रुपए निर्धारित किया गया है. नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन... डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ऑफलाइन (ई चालान का उपयोग करके) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भी पढ़ें... कृषि विभग में बम्पर नौकरी, 3924 पद खाली Oil India Limited Recruitment : 50 हजार रु वेतन के लिए इस दिन बने इंटरव्यू का हिस्सा iit bombay में नौकरी, सैलरी 25 हजार रु बिहार सरकार ने निकाली वैकेंसी, आज ही करें आवेदन