इंडियन एग्रीक्लचरल रिसर्च इंस्टीट्यूट दिल्ली द्वारा "Regional Root Zone Soil Moisture Mapping from Near-Surface Measurements for Supporting AgroAdvisories in Rainfed Agriculture" के प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए अनुबंध के आधर पर सीनियर रिर्सच फेलो के रिक्त पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिन उम्मीदवारो ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एग्रीकल्चर,फिजिक्स मे ME/M.Tech, MSc की डिग्री प्राप्त कर ली हो, वे इसके लिए आज ही आवेदन कर सकते है. बता दें कि चयनित उम्मीदवारो को 25000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार से हैं... पोस्ट का नाम- सीनियर रिर्सच फेलो कुल पोस्ट- 1 स्थान- दिल्ली नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता... इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से लाइफ साइंस मे स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त होना ज़रूरी है. नौकरी के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा... इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई हैं. इस तरह से होगा उम्मीदवारों का चयन... लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.09.2018 पात्र उम्मीदवार इस तरह से कर सकते हैं आवेदन... इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 20 सितंबर 2018 को साक्षात्कार के लिए Division of Agricultural Physics, NRL Building, IARI, Pusa, New Delhi - 110012 इस पते पर उपस्थित हो सकते है. यह भी पढ़ें... 75000 रु प्रतिमाह कमाने का शानदार मौका, यहां करें आवेदन वन विभाग में वैकेंसी, 10वीं पास पहले करें आवेदन विजया बैंक ने 10वीं पास उम्मीदवारों से मांगे आवेदन बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती: सरकारी नौकरी के लिए आज ही करना होगा आवेदन BSNL में फिर नौकरियों की बहार, अब 198 पदों पर मांगे आवेदन