चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) में एक्सपर्ट के विभिन्न पदों पर भर्तियां होने वाली है. उम्मीदवारों के चयन के लिए पदानुसार शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए आप चेन्नई मेट्रो रेल की आधिकारिक वेबसाइट https://chennaimetrorail.org पर जा सकते है. बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए आपको अलग-लग वेतन दिया जाएगा. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार से हैं... वेतन मिलेगा अनुभव के आधार... पद सैलरी... डिजाइन एक्सपर्ट अनुभव के आधार पर मिलेगा वेतन . कोआर्डिनेशन एक्सपर्ट अनुभव के आधार पर मिलेगा वेतन . मैनेजमेंट ट्रेनी 40 हजार. पदों की संख्या: 38 (संविदा पर) विवरण : मैनेजमेंट ट्रेनी व कोआर्डिनेशन एक्सपर्ट (डीडीसी) इत्यादि. नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता... पदों के लिए योग्यता संस्थान द्वारा निर्धारित. अधिकतम आयु 28/50 (पदानुसार) निर्धारित साक्षात्कार की तिथि : 06 अक्टूबर, 2018 साक्षात्कार स्थल का पता : चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड, सीएमआरएल डिपो, एडमिन बिल्डिंग, पूनमल्ली हाई रोड, कोयम्बेडु, चेन्नई -600107Z. यह भी पढ़ें... केंद्रीय विद्युत संस्थान में कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन रिकॉर्ड कीपर के लिए वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन AIR INDIA में कई पद खाली, आज ही करें आवेदन विजया बैंक में सरकरी नौकरी, 330 पद है खाली रेलवे में बम्पर वैकेंसी, 2600 पदों के लिए मांगे आवेदन