महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड द्वारा अनुबंध के आधार पर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर के रिक्त पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं. जिन उम्मीदवारो ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से केमिकल ,इलेक्ट्रिकल,मशीनिकल,टेक्नोलॉजी आदि इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर ली हो, वे इसके लिए आज ही आवेदन कर सकते है. बता दें कि चयनित उम्मीदवारो को 48890-2150-94040 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार से है... पोस्ट का नाम- एग्जिक्युटिव डायरेक्टर कुल पोस्ट- 1 स्थान- मुंबई योग्यता इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से केमिकल ,इलेक्ट्रिकल,मशीनिकल,टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना ज़रूरी है. आयु सीमा इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 62 वर्ष तय की गई हैं. चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा. आवेदन फीस आवेदको को 800 रुपये डिमांड ड्राफ्ट के साथ MAHARASHTRA STATE POWER GENERATION COMPANY LIMITED" Nationalized Bank ,Mumbai के नाम भुगतान करने होंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19.09.2018 आवेदन करने की प्रक्रिया इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 19 सितंबर 2018 से पहले Asst. General Manager (HR-RC), Maharashtra State Power Generation Co. Ltd., Estrella Batteries Expansion Compound, Labour Camp, Dharavi Road, Matunga, Mumbai400019 इस पते पर आवेदन कर सकते है. यह भी पढ़ें... NIT में पार्ट टाइम जॉब, आज ही करना होगा आवेदन ग्रेजुएट के लिए 2 लाख रु प्रतिमाह की नौकरी, आवेदन के लिए मात्र 2 दिन शेष बेरोजगारों पर फिर मेहरबान हुआ रेलवे, 37000 रु वेतन के साथ निकली वैकेंसी SAIL ने मांगे 56 पदों के लिए आवेदन, इंटरव्यू के तहत होगा चयन