वाराणसी. प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद भी स्कूल प्रशासनों ने शायद कोई सबक नहीं लिया है. वाराणासी के लंका थाना क्षेत्र से एक 12 वर्षीय छात्र लापता हो गया. उसकी तलाश में जब स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मांगी गई तो उन्होंने सीसीटीवी खराब होने की बात कही. शहर के लंका थाना क्षेत्र तुलसी विद्या निकेतन स्कूल से 5 वीं कक्षा का छात्र राज तिवारी लापता हो गया. उसके पिटा अखिलेश ने बताया कि सुबह सुबह 6:30 बजे राज अपने चाचा के साथ स्कूल आया था. चाचा ने उसे स्कूल गेट पर ही उतार दिया था. सुबह 9:44 पर स्कूल की ओर से मैसेज आया कि राज स्कूल नहीं आया है. लेट होने पर ऐसे मैसेज आते थे इसलिए उसके पिता ने समझा आज भी राज देरी से पहुंचा है. पर छुट्टी होने पर जब वह स्कूल गए तो राज वहाँ नहीं था. यही नहीं डेली अटेंनेस रजिस्टर में भी वो अनुपस्थित है. लंका थाने के इंचार्ज संजीव मिश्र ने बताया गुमशुदगी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जाँच के दौरान स्कूल प्रशासन से कैंपस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगी गई तो उन्होंने सीसीटीवी खराब होने की बात कही. राज के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. नेहरा का आखिरी मैच देखने पहली बार पहुंचे थे उनके पिता एशियन स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज का दीक्षांत समारोह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नहीं गए सके 'राष्ट्रीय गीत'