ढाका: भारत और बांग्लादेश के बीच हुई द्विपक्षीय बातचीत में 6 समझौतों (MoU) पर दस्तखत हुए हैं. भारत के विदेश सचिव विजय केशव गोखले और बांग्लादेश के विदेश सचिव मुहम्मद शहीदुल हक के बीच ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस पदमा में इन समझौतों पर सहमति बनी. ढाका में भारत के उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रिंगला और बांग्लादेश के विभिन्न मंत्रालयों के मंत्रियों ने अपने-अपने पक्ष से संबंधित समझौतों पर दस्तखत किए. भारत ने रोहिंग्या मसले के शांतिपूर्ण समाधान में सहयोग करने तथा तीस्ता जल वितरण समझौते पर जल्द दस्तखत की प्रतिबद्धता जताई.ये हैं छह समझौते 1. ढाका यूनिवर्सिटी में आईसीसीआर उर्दू चेयर की स्थापना के लिए एमओयू. 2. जीसीएनईपी-बीएईसी इंटर एजेंसी एग्रीमेंट 3. असम के नुमालीगढ़ से बांग्लादेश के पार्बतीपुर के बीच मैत्री पाइपलाइन बनाने के लिए एमओयू. 4. भारत के प्रसार भारती और बांग्लादेश के बेतार के बीच एमओयू. 5. रंगपुर शहर में सड़कों के विकास के लिए दो एमओयू. 6. बांग्लादेश के 500 स्कूलों में लैंग्वेज लैब की स्थापना के लिए एमओयू जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक सुबह 9 बजे शुरू हुई थी और यह दोपहर 12.20 बजे तक चली. गोखले बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को ढाका पहुंचे थे. वह मंगलवार सुबह भारत के लिए रवाना होंगे. पाक मीडिया ने ही पाकिस्तान का भांडा फोड़ा डाटा लीक: आज अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश होंगे जकरबर्ग शादी के गिफ्टों को मुंबई चैरिटी में दान करेंगे प्रिंस हैरी