शिलांग: मेघालय में एक भयावह हादसा हुआ है. यहां तूरा से शिलॉन्ग जा रही एक बस रिंगडी नदी में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक छह यात्रियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि यह हादसा देर रात 12 बजे हुआ है. घायलों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. अन्य यात्रियों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. Meghalaya | Four passengers died after a bus travelling from Tura to Shillong fell into Ringdi river at Nongchram at 12 am. Injured have been hospitalised. Rescue operation for other passengers is underway: East Garo Hills Police pic.twitter.com/JvmD1dl6w6 — ANI (@ANI) September 30, 2021 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नदी में से चार शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि दो शव अभी भी बस के भीतर फंसे हुए हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 16 घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. यह हादसा नॉन्गश्राम पुल पर हुआ है, जो ईस्ट गारो हिल्स और वेस्ट खासी हिल्स जिले की बॉर्डर पर स्थित है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है...। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया भारी उछाल अगले कुछ दिनों में सस्ता होगा सोना चांदी! अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर इतने में बंद हुआ बाजार