पाक अस्पताल में सिलेंडर फटने से 6 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अटक में एक अस्पताल के परिसर में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है. जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम को हुए सिलेंडर विस्फोट में 12 से ज्यादा लोग घायल भी हुए. विस्फोट के तुरंत बाद क्षेत्र में पहुंचे अटक के उपायुक्त राणा अकबर हयात ने कहा कि विस्फोट के बाद अस्पताल की इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसके चपेट में आकर इन लोगों की मौत हुई. बचाव सेवाओं के अधिकारियों ने बताया कि सिलेंडर के फटने से महिला वार्ड के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है और माना जा रहा है कि कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक, दो मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है. मरने वालों में बच्चे भी हैं. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. बता दे कि इससे पहले रविवार को अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी कबायली इलाके में सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी और धमाके में एक वरिष्ठ अधिकारी सहित छह लोग मारे गए थे. इस वारदात के वक्त लेवी कर्मी इलाके के नियमित गश्त पर थे.

पाक के मूक बधिर लड़के को स्वदेश भेजा

सबसे बड़ी गैस पाइप लाइन हब में विस्फोट

JUD, FIF के चंदा लेने पर पाक ने लगाया प्रतिबंध

Related News