आलीराजपुर से संजय वाणी की रिपोर्ट आलीराजपुर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने 6 शिक्षकों को निलंबित किया। यह सभी शिक्षक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए पीठासीन अधिकारी बनाए गए थे। प्राथमिक शाला कोटला के शिक्षक कमलेश सोनी, प्राथमिक शाला बड़ी खट्टाली के छगन सिंह चौहान, माध्यमिक विद्यालय जमेरी के कलमसिंह चौहान, प्राथमिक विद्यालय देदला के जुवान सिंह गाडरिया, शासकीय बालक उमावि जोबट के आजाद खान और माध्यमिक विद्यालय रणजीतगढ़ के भेरू सिंह कनेश पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। उक्त सभी शिक्षक 24 जून को मतदान सामग्री वितरण के दौरान अपने कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित रहे। अधिकारियों ने इसे घोर लापरवाही माना है, इसके चलते उक्त सभी शिक्षकों को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने निलंबित कर दिया है। ट्रक और बाइक की भिंड़त, बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत। अनुविभागीय अधिकारी आर.आर.पांडे तहसील कार्यालय पांढुर्णा को सौंपा ज्ञापन। MP चुनाव: मजदूरी करते थे कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार, कैसे बन गए 67 करोड़ के मालिक ?