बारिश और बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान, 60 की गई जान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में आई बाढ़ से लोग बेहाल है। गिलगिट-बलिस्तान में आई भारी बारिश और फिर बाढ़ से 60 लोगों की मौत हो गई है व 67 लोग जख्मी हो गए है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक रविवार को आई भारी बारिश से शांगला इलाका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस क्षेत्र में 45 मिलीमीटर बारिश हुई है। शांगला में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे खान खवार और काना खवार नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। अधिकारियों के अनुसार, मूसलाधार बारिश से कई मकान व सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गए है।

जिले के सभी हिस्सों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित है। इस बाढ़ की चपेट में कुछ विदेशी नागरिक भी आ गए है। एक ट्रेवल एजेंट के अनुसार, कोहिस्तान औऱ दायमेर इलाके से 4 कोरियाई नागरिक भी लापता है। ये चारों इस्लामाबाद से हुनजा की ओर जा रहे थे। कल शाम 5 बजे के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पाकिस्तान के काराकोरम राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण इस्लामाबाद की तरफ आ रहे सैकड़ों यात्री रास्ते में फंसे है।

Related News