इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर तो कलेक्टर ने कही ये बात

इंदौर: स्वछता के शहर इंदौर में लगातार 6 दिन से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार आ रहा है। मंगलवार को इंदौर में 1 दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का नया रिकार्ड बना और 643 नए मरीज सामने आए। जिसके पूर्व सोमवार इंदौर में 628 मरीज मिले थे और 2 मरीजों की जान चली गई। इंदौर में बीते छह दिन में 3714 संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को 4363 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 643 नए संक्रमित पाए गए। मंगलवार को संक्रमण दर 14.7 प्रतिशत रही। संक्रमण दर 14 से 16 प्रतिशत के आसपास ही बनी हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि मंगलवार को हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर 214 मरीज घर को वापस चले गए। मंगलवार को एक मरीज की जान चली गई। इंदौर में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 960 तक पहुंच चुका है।

बिगड़ते हालात: जंहा इस बात का पता चला है कि इंदौर में कोविड संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। मंगलवार को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में मरीज लेकर एंबुलेंस निरंतर आती नजर आई। हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

कलेक्टर की दो टूक- लापरवाही रही तो बंद कर दूंगा चोइथराम मंडी: मिली जानकारी के अनुसार चोइथराम फल और सब्जी मंडी में मंडी व्यापारी, आढ़तिये, दलाल, हम्माल सब लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे ही चलता रहा तो मैं मंडी बंद कर दूंगा। मंगलवार को चोइथराम मंडी पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह ने व्यापारियों से दो टूक यह बात कही। कलेक्टर ने 31 मार्च से चोइथराम मंडी के अलावा छावनी और लक्ष्मीबाई नगर सहित तीनों मंडियों में टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश मंडी सचिव और स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।

यूपी में कभी घटता तो कभी बढ़ जाता है कोरोना संक्रमण का ग्राफ

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- ''ममता बनर्जी चुनाव में हार से डर..."

पश्चिम जैंतिया हिल्स में गहरे कुएं के निर्माण स्थल पर भयंकर हादसा, 5 लोगों की मौत

Related News