65 आवश्यक दवाओं की कीमत तय

नई दिल्ली। दवा नियामक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने 65 आवश्यक फॉर्मूलेशनों (दवाओं) की खुदरा कीमतों को अधिसूचित किया है। इनमें मधुमेह, संक्रमण, दर्द और उच्च रक्त चाप की दवाएं भी हैं। नियामक ने बयान में कहा, एनपीपीए ने औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत 65 आवश्यक फॉर्मूलेशनों की खुदरा कीमतों अधिकतम दाम संशोधितातय कर दिए हैं।     

एनपीपीए औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश (डीपीसीओ) 2013 के तहत अनुसूची-1 की आवश्यक दवाइयों की अधिकतम सीमा तय करता है। उन दवाइयों के संबंध में जो मूल्य नियंत्रण के अधीन नहीं है, उन पर निर्माताओं को अधिकतम खुदरा मूल्य पर सालाना 10 प्रतिशत तक वृद्धि करने की अनुमति है।

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण की स्थापना 1997 में हुई थी और इसका काम फार्मा उत्पादों की कीमतों को संशोधित या तय करना, डीपीसीओ के प्रावधानों को लागू करना और दवाओं की कीमत पर निगरानी रखना है। बता दे कि इससे पहले एनपीपीए ने 19 चिकित्सा उपकरणों के दाम की निगरानी रखने के लिए एक नए फॉर्मेट को बनाया था। इसके जरिए  उपकरणों के मूल्य में उतार-चढ़ाव पर नजर रखी जा सकेगी।     

जीएसटी के कारण जयपुरी रजाई की गर्माहट गायब

कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

शेयर बाज़ार में शुरुआती तेज़ी

 

Related News