जयपुर : जयपुर पुलिस विभाग में बड़ी मात्रा में फेरबदल देखने को मिला हैं. ख़बरों की माने तो यहां यहां 5 दर्जन से अधिक पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए गई हैं. कुल 66 पुलिस इन्स्पेक्टर ऐसे है, जिनका तबादला किया गया हैं. वहीं जयपुर कमिश्नरेट को एक बड़ा तोहफा भी मिला हैं. जिसमे जयपुर कमिश्नरेट को 20 नए इंस्पेक्टर मिले हैं. जिन अधिकारीयों के तबादले किए गई हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं... आदेशों के अनुसार अमर सिंह मीणा, रेवड़मल मौर्य, देवेन्द्र, राजेश चौधरी, रघुवीर सिंह, वीरेन्द्र कुमार, विजय सिंह, अनिल डोरिया, प्रदीप चारण, दिनेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, श्रीपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, जयमल सिंह, अनिल विश्नोई, कैलाश चंद जिंदल, शुभकरण, करण सिंह, नेमीचन्द्र व राजपाल सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, नगाराम, धन्नापुरी गोस्वामी, कैलाश दान, अशोक आंजना, पुष्पेंद्र आढ़ा, भंवरलाल, राजूराम व राजेन्द्र चौधरी को जोधपुर कमिश्नरेट, निशा भटनागर, जब्बर सिंह, भंवर सिंह, सुरेश चौधरी, सीताराम खोजा, छतर सिंह, अचल सिंह, घेवर चंद व अमित सिहाग काे जाेधपुर रेंज, जोगेन्द्र सिंह व राजेश यादव को उदयपुर रेंज, मनीष देव, इन्द्र सिंह राठौड़, लिखमाराम, रोहिताश देवंदा, सुरेन्द्र सिंह व हेमेन्द्र शर्मा को अजमेर रेंज, प्रदीप यादव, रामकिशन विश्नोई व अजय शर्मा को सीआईडी सीबी, सुरेन्द्र कुमार, नीरज भारद्वाज, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, रतन सिंह, बनवारी लाल व नरेश कुमार मीणा को जयपुर रेंज, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, रामकेश मीणा, प्रभातीलाल व माेहम्मद शफीक को भरतपुर रेंज, महावीर प्रसाद व सत्येन्द्र कुमार को बीकानेर रेंज, नंदलाल सैनी व राजेश शर्मा को एससीआरबी, राजेश कुमार को जीआरपी, मनफूल सिंह को एएचटीयू व प्रमेंद्र रावत को कोटा रेंज में लगाया हैं. छात्रों के लिए बड़ी खबर, स्थगित हुई उद्योग प्रसार अधिकारी परीक्षा आंतरिक सर्वे रिपोर्ट ने उड़ाए भाजपा के होश शिव सेना ने प्रणब मुखर्जी को अगला पीएम उम्मीदवार बताया