उत्तर रेलवे की 66 गाड़ियों की 1 अक्टूबर से बदलेगी समय सारिणी

नई दिल्ली - यदि आप कल यानी 1 अक्टूबर से रेल यात्रा पर जा रहे हों तो घर से निकलने से पहले रेलवे की समय सारिणी जरूर देख लें क्योंकि उत्तर रेलवे इसमें कल ही से परिवर्तन करने जा रहा है.

नई समय सारिणी के अनुसार उत्तर रेलवे में चार जोड़ी रेलगाड़ियों के चलने के दिन में परिवर्तन किया गया है. 26 रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. 40 रेलगाड़ियों के आगमन समय में परिवर्तन किया गया है. फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर और सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर को मिलाकर सिंगल रेलगाड़ी के साथ फैजाबाद तथा सहारनपुर के बीच चलाया जाएगा.

इसके अलावा उत्तर रेलवे के नए टाइम टेबल में नौ नई जोड़ी रेलगाड़ियों (तेजस, हमसफर और अंत्योदय) का आरम्भ करने की घोषणा कर इनका रूट और समय भी तय किया गया है.साथ ही नई दिल्ली-बठिंडा शताब्दी एक्सप्रेस को फिरोजपुर तक विस्तार दे दिया गया है. 7 जोड़ी रेलगाड़ियों का री -नम्बर कर दिया गया.

अरब डॉलर क्लब में शामिल होगी भारतीय रेल

Related News