लंदन संसद हमले में 7 गिरफ्तार, घायलो की हालत गंभीर

लन्दन. बुधवार को लन्दन में संसद के समीप हमले के बाद ब्रिटेन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई जगहों पर छापा मारा है. इसके तहत 7 लोगो को गिरफ्तार किया है. आतंकवाद निरोधी प्रमुख मार्क राले ने कहा कि पीड़ित अलग अलग देशो से ताल्लुक रखते है, घायलो में से 7 व्यक्ति अब भी हॉस्पिटल में है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

हमलावर ने ब्रिटेन में बुधवार को संसद पर हमले कर नीस शहर में हुए ट्रक हमले को दोहराने का प्रयास किया है. बता दे कि जुलाई 2016 में नीस में ट्रक सवार हमलावर ने 84 लोगों को कुचल डाला था. संसद के बाहर हुए हमले में पांच लोगो की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हो गए. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम हमले के शिकार लोगो के लिए उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे है. इस मुश्किल समय में भारत ब्रिटिश सरकार के साथ खड़ा है.

पुलिस ने बताया कि हमलावर ने संसद से थोड़ी ही दूर पर स्थित वेस्टमिंस्टर पल पर लोगो को कार से कुचलना शुरू कर दिया जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई. सिर्फ इतना ही नहीं हमलावर ने संसद के पास पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर भी मारा गया, पुलिस के अनुसार यह आतंकवादी घटना थी. इस हमले के बाद बुधवार देर रात को एफिल टावर की लाइट को भी बंद कर दिया गया.

ये भी पढ़े 

एयर इण्डिया के विमान से पक्षी टकराया, बड़ा हादसा टला

लंदन में ब्रिटिश संसद के बाहर फायरिंग, 2 की मौत, कई घायल

कार की कीमत से 20 गुना अधिक पार्किंग जुर्माना

 

Related News