सड़क हादसे में 7 यात्रियों की मौत, वाहन खाई में गिरा

शिलाई। हिमाचल प्रदेश में रविवार की देर रात्रि में एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में श्रद्धालुओं से भरा चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना में करीब 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हो गए। मरने वालों में 5 महिलाऐं और एक 15 वर्ष की किशोरी शामिल हैं। घायल चार लोग गंभीररूप से घायल हैं।

प्रभावितों को आईजीएमसी शिमला में ले जाया गया है। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग प्रभावित हुए तो दूसरी ओर वाहन चालक को अधिक चोट नहीं लगने की जानकारी मिली। घटना को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि श्रद्धालु चूड़ाधार से दर्शन कर घर लौट रहे थे।

इसी दौरान शिलाई क्षेत्र में पांवटा साहिब से 45 किलोमीटर दूर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और यह खाई में गिर गया। वाहन चालक का संतुलन वाहन से हट गया था। वह वाहन की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया। ऐसे में वाहन खाई में गिर गया। उक्त वाहन की पहचान बोलेरो के तौर पर हुई है।

इसरो की सेटेलाइट बेस्ड चिप रोकेगी रेलवे समपार के हादसे

तेलुगू अभिनेता रवि तेजा के भाई की सड़क हादसे में मौत

कोलंबिया में जहाज डूबने से 9 की मौत, 28 लापता

 

 

Related News