पितृ पक्ष में इन 7 चीजों के दान से मिलता है आर्थिक लाभ

पितृ पक्ष चल रहा है. ऐसे में आज पितृ पक्ष की नवमी है और इसे मातृ नवमी कहा जाता है. जी दरअसल कहा जाता है पितृ पक्ष के दिनों में कुछ ऐसे दान होते हैं जिन्हे अगर किया जाए तो इंसान अमीर बन जाता है. आज हम आपको उसी दान के बारे में बताने जा रहे हैं.

काले तिल - आप सभी जानते ही होंगे श्राद्ध पक्ष की सबसे जरूरी चीज होती है काले तिल. जी दरअसल काले तिल को श्राद्ध पक्ष में दान करने से यह सीधे पितरों को प्राप्‍त होता है और ऐसा होने से पितर प्रसन्‍न होकर पूरे परिवार को तरक्‍की और संपन्‍नता देते हैं.

भूमि का दान - कहा जाता है पितर पक्ष में भूमि का दान सबसे बड़ा दान होता है. जी दरअसल भूमि का दान करने से अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिल जाती है.

चांदी - कहते हैं पितरों को चांदी का बना सामान सबसे प्रिय होता है इस वजह से पितृ पक्ष में चांदी का बना सामान दान करना बेहतरीन होता है.

वस्‍त्र - अपने पूर्वजों के निमित्‍त वस्‍त्रों का दान करने से भी बड़े लाभ होता है. जी दरअसल जो लोग पितर पक्ष में वस्‍त्रों का दान करते हैं उन्‍हें जीवन में हर प्रकार के भौतिक सुख मिलते हैं.

गुड़ और नमक - श्राद्ध पक्ष में निमित्‍त गुड़ और नमक का दान करना बहुत ही श्रेष्‍ठ होता है.

जूते चप्‍पल का दान - श्राद्ध पक्ष में पितरों की आत्‍मा की शांति के लिए जूते और चप्‍पलों का दान करना लाभदायक होता है.

छाता और गमछा - छाता और गमछा दान करने से परिवार में सुख शांति आती है और पूर्वज भी प्रसन्‍न होते हैं.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है': आदित्य को एक्सपोज करने की तैयारी में हैं नायरा, दादी उठाएगी बड़ा कदम

आज है पितृ पक्ष की मातृ नवमी, जानिए मातृऋण के उपाय

जब महादेवी वर्मा से बोले थे बापू, - अंग्रेजों से हमारी लड़ाई चल रही है और तू विदेश जाएगी ...

Related News