7 वर्षीय बेटे ने गलती से मारी माँ को गोली

पश्चिमी मंगोलिया में एक 39 वर्षीय महिला को उसके सात वर्षीय बेटे ने गलती से गोली मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को गोवी-अल्ताई प्रांत (Govi-Altai province) में घटी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकतार्ओं का मानना है कि लड़के ने गलती से अपनी मां को गोली मार दी. पुलिस ने बताया है कि इस दुर्घटना में बच्‍चे की पांच वर्षीय बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. पुलिस का कहना है कि जांच अभी भी जारी है। पुलिस ने लोगों से बंदूकें बच्चों की पहुंच से दूर रखने की अपील की।

सूत्रों की मानें तो, मंगोलिया में लगभग 47 हजार बंदूकें नागरिकों के नाम पर पंजीकृत हैं जिसका इस्‍तेमाल वे शिकार के लिए करते हैं। इससे पहले ऐसे ही एक मामले में अमेरिका के हार्टफोर्ड अदालत ने एक महिला को चार साल कैद की सजा इसलिए सुनाई थी क्युकी उसका 15 वर्षीय बेटा पिस्‍तौल लेकर स्‍कूल पहुंच गया था। 2017 में हुए एक सर्वे में खुलासा हुआ था कि अमेरिका में लगभग 40 फीसद लोगों के पास बंदूकें हैं। 

दिल्ली में सरेआम महिला को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद में 'सुसाइड' कर चुकी महिला बेंगलुरु में मिली जिन्दा

अवैध संबंधों का विरोध करती थी बेटी, कलयुगी मां ने ने प्रेमी से लुटवाई आबरू

Related News