बुखार के कारण बेटे के साथ अस्पताल गए थे 71 वर्षीय बुजुर्ग, आज कोरोना से हुई मौत

शनिवार को केरल राज्य के कन्‍नूर में COVID-19 के कारण यहां के सरकारी अस्‍पताल में  एक 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. पीड़ित मरीज माहरुक पुड्डुचेरी स्‍थित माहे के निवासी थे. उन्‍हें किडनी व हाइपरटेंशन की भी शिकायत थी. यह जानकारी कन्‍नूर डिस्‍ट्रिक्‍ट मेडिकल ऑफिसर नारायण नायक ने दी.

धारा 370 पर इस्तीफा देने वाले IAS अफसर को फिर मिला ज्वाइन करने का प्रस्ताव

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले उन्‍होंने थालास्‍सेरी के दो निजी अस्‍पतालों में बुखार के लिए इलाज कराया था बाद में परियरम मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में भर्ती हुए जहां आज उनकी मौत हो गई. मृत्‍यु के बाद अंत्‍येष्‍टि के लिए कोविड-19 मामले में जारी सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए गए.

कोरोना से सुरक्षित रहे डॉक्टर माँ, इसलिए बेटे ने घर पर ही बना डाली फेस शील्ड

वायरस के प्रकोप के बीच 26 मार्च को बुखार के कारण वे बेटे के साथ तेल्‍लिचेरी के हेल्‍थ सेंटर गए थे और उन्‍हें भर्ती कर लिया गया. अगले दिन उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ हुई तब उन्‍हें कन्‍नूर के प्राइवेट अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया. कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव आने के बाद 7 अप्रैल को उन्‍हें परियरम मेडिकल कॉलेज हॉस्‍पीटल ले जाया गया. तब से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. कन्‍नूर जिला के मेडिकल ऑफिसर नारायण नाईक ने बताया, ‘उनका कोई ट्रैवल हिस्‍ट्री नहीं था लेकिन उनके संपर्क काफी थे. हमें नहीं पता कि वे कैसे संक्रमित हुए.’ हाल में ही कई समारोह में वे गए थे और एक मस्‍जिद में भी नमाज के लिए गए थे. इसके अलावा उन्‍होंने कई वाहनों में यात्रा भी की.

कोरोना संकट के दौरान भी सीमा पर हमले कर रहा पाक, भारत ने बोफोर्स से दिया जवाब

जमातियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी को हुआ कोरोना, पॉजिटिव आई रिपोर्ट

जिस युवती ने स्वास्थकर्मी पर फेके थे पत्थर, संक्रमण मुक्त होकर लौटी घर

Related News