चंडीगढ़: पंजाब में COVID-19 की वजह से शनिवार को 76 और मरीजों की मृत्यु हो गई। इसके साथ-साथ प्रदेश में COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 2288 हो गया है। इसी दौरान प्रदेश में COVID-19 के 2441 नए सकारात्मक मामले भी आए हैं। इसके साथ-साथ COVID-19 से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की संख्या 77057 पहुंच गई है। इस वक़्त प्रदेश के विभिन्न हॉस्पिटलों में 19384 गंभीर तौर पर बीमार मरीजों को रखा गया है, जिनमें से 613 मरीजों की स्थिति नाजुक है। इनमें 521 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर तथा 82 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, शनिवार को लुधियाना में 14, अमृतसर में 11, जालंधर में 10, गुरदासपुर में 7, होशियारपुर व रोपड़ में 5-5, बरनाला, पटियाला व कपूरथला में 4-4, फतेहगढ़ साहिब में 3, बठिंडा व संगरुर में 2-2, मोहाली, मुक्तसर, मोगा, तरनतारन व पठानकोट में 1-1 COVID-19 मरीज की मौत हो गई। वही इस दौरान प्रदेश में जिन 2441 नए सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई, उनमें मोहाली में 331, जालंधर में 313, पटियाला में 268, लुधियाना में 267, अमृतसर में 257, बठिंडा में 137, गुरदासपुर में 118, होशियारपुर में 110, पठानकोट में 100, मुक्तसर में 72, फरीदकोट व फाजिल्का में 64-64, फिरोजपुर में 47, रोपड़ में 42, मानसा में 40, मोगा, नवांशहर व कपूरथला में 39-39, तरनतारन में 37, फतेहगढ़ साहिब में 24, संगरुर में 21, बरनाला में 12 सकारात्मक मरीज सम्मिलित हैं। इन मरीजों में 814 पहले से सकारात्मक पाए गए मरीजों के नजदीकी कांटेक्ट वाले लोग हैं जबकि 1559 मामले COVID-19 के नए मामले के रूप में दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। LAC पर युद्ध जैसे हालात, भारत और चीन ने बॉर्डर पर जमा किए आधुनिक टैंक्स और हथियार कांग्रेस के दिग्गज नेता को आतंकी संगठन ने दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस रघुवंश बाबू के निधन पर सीएम नितीश ने जताया शोक, कहा- राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार