'8 बम ब्लास्ट, 73 मौतें, लेकिन कांग्रेस शासन में सभी आरोपी बरी..', पीएम मोदी ने कर्नाटक में याद दिलाया 2008

बैंगलोर: पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के दौरान बुधवार (3 मई, 2023) को मूडबिद्री में पहुँचे, जहाँ उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में शांति और विकास की दुश्मन है। उन्होंने कहा कि जहाँ कांग्रेस सत्ता में होती है, वहाँ के निवेशक भागने लग जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आतंक के आकाओं को बचाने और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का भी इल्जाम लगाया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि राजस्थान में क्या हुआ ? उन्होंने राजस्थान में हुए एक बम ब्लास्ट का जिक्र किया, जिसमें 50 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे। पीएम मोदी ने कहा कि इतना भयंकर षड्यंत्र हुआ, मगर राजस्थान की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने ऐसा काम किया कि ये ब्लास्ट करने वाले सभी दोषी जेल से छूट गए और बेकसूर साबित हो गए। उन्हें सज़ा नहीं दिलवाई गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टिकरण की यही नीति, कांग्रेस की एकमात्र पहचान है। पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि, 'क्या ऐसी कांग्रेस को आपलोग सत्ता में आने देंगे?' इसके बाद जनता ने ‘नहीं’ में जवाब दिया। पीएम मोदी ने पूछा कि, 'क्या कर्नाटक को बर्बाद होने देंगे? क्या आप अपने भविष्य को तबाह होने देंगे?' 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'पूरे देश में जहाँ कहीं भी लोग शांति और प्रगति चाहते हैं, वहाँ सबसे पहला काम ये करते हैं, जो-जो राज्य के लोग जग जाते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, सबसे पहले वो अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं – जाओ भाई, बहुत हो चुका।' पीएम मोदी ने कहा कि, 'विश्व के हर कोने में भारत की खूब वाहवाही हो रही है। ये आपके एक वोट की वजह से हो रहा है। आपके एक वोट ने दिल्ली में सशक्त सरकार बनाई, आपके एक वोट ने दिल्ली में स्थिर सरकार बनाई, जिसके चलते आज दुनिया में भारत का नाम हो रहा है। ये आपके वोट की शक्ति है। पूरा देश हमारे सैनिकों का सम्मान करता है, जबकि कांग्रेस हमारी सेना का तिरस्कार करती है, हमारे सैनिकों का अपमान करती है, कांग्रेस हमारे सेना के वरिष्ठ लोगों को गालियाँ देने तक का पाप करती है।' 

 

पीएम मोदी ने किस बम ब्लास्ट का जिक्र किया:-

बता दें कि जयपुर में 13 मई, 2008 को सिलसिलेवार बम धमाके हुआ था। ये बम विस्फोट मंदिरों के बाहर और मुख्य बाजारों में हुए थे। 9 बम पूरे जयपुर में प्लांट किए गए थे, जिनमें से 8 में ब्लास्ट और कई लोग मरे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बम धमाकों में 73 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 185 घायल हुए थे। इस मामले में 1293 गवाह और कई सुबूत कोर्ट में पेश किए गए, फिर भी सारे से सारे आरोपित बरी होने में कामयाब रहे थे। इन सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपितों में शाहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी, सैफुर्रहमान और मोहम्मद सलमान का नाम मुख्य रूप से शामिल था। इस मामले के कुछ आरोपियों को निचली अदालत ने दोषी भी ठहराया था, लेकिन मामला राजस्थान हाई कोर्ट में पहुंचा तो सब बरी कर दिए गए। यानी 73 लोगों की हत्या करने और 185 लोगों को जख्मी करने के मामले एक भी आतंकी को सजा नहीं मिली। 

मुस्लिमों को आरक्षण, बजरंग दल पर बैन ! कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किए ये वादे

पैसों का पेड़ ! कर्नाटक चुनाव के बीच IT की रेड, पेड़ की टहनियों से झड़े 1 करोड़ के नोट, Video

'कर्नाटक में कांग्रेस की लहर, भाजपा के जुमलों से लोग परेशान..', सीएम गहलोत का तीखा हमला

Related News